Site icon Monday Morning News Network

माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाआहुति के साथ संपन्न लोगों में हर्ष का माहौल

हिल कॉलोनी काली मंदिर में माँ काली का प्राण प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न।

धनबाद
शुक्रवार को होगा अखंड मां भवानी जागरण का कार्यक्रम।
धनबाद,शहर के बीचो-बीच रेलवे स्टेशन के नजदीक हिल कॉलोनी में श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर पूजा समिति द्वारा नवनिर्मित काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आज पांचवा दिन है,जो रविवार 6 जून से मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था,जिसके तहत आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था, जो हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ, पिछले दिनों इसी कार्यक्रम के तहत जाल आदिवासी,अन्नदीवास,और अखंड हरिकीर्तन,जैसे कार्यक्रम हुये,साथ ही साथ प्रतिदिन प्रसाद वितरण भी किया गया और भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण जैसा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,और आज भंडारा का कार्यक्रम चल रहा हैँ जो की संध्या आरती तक चलेगा,और शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे अखंड मां भवानी जागरण के आयोजन का भी कार्यक्रम रक्खा गया है,जागरण समाप्त होने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समापन होगा,इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिल कॉलोनी श्रद्धालुओं के अलावे के अगल-बगल के हीरापुर,अजंता पाड़ा और भिस्ती पाड़ा के श्रद्धालओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लीये,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एक कमेटी के अध्यक्ष धुरेन्द्र यादव, और सचिव प्रमोद कुमार मंडल ने सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहे दिल दिल से बधाई दिए,आपको बता दें कि कमेटी के अथक परिश्रम से मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस पुरे कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष धुरेन्द्र यादव, सचिव प्रमोद कुमार मंडल कोषाध्यक्ष जोगिंदर कुमार सिंह के अलावे सुभाष विश्वकर्मा,अजय भैया,अनिल,अजय सिंह,दिलीप सिंह,राजेश यादव,नीलकमल खवास,संजय सिंह,ए के दा,बड़ा भाई,दीपक, कुमार अंकेश,राजा बाबू,रमेश सिंह,बाबू दा,अनूप हाजरा, मनमोहन सिंह, और दारा सिंह,ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भारी योगदान दिए।

Last updated: जून 9th, 2022 by Arun Kumar