Site icon Monday Morning News Network

माँ काली की प्रतिमा तोड़े जाने पर तनाव, पार्षद ने नयी प्रतिमा स्थापित करने का दिया अश्वासन

वारिया फांड़ी अंतर्गत में गेट तमला ब्रिज संलग्न श्मशान कालीबाड़ी में शनिवार की सुबह माँ काली की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। खबर पाकर फरीदपुर एवं वारिया फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई । वहीं प्रतिमा को तोड़े जाने पर इलाके के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

कुछ लोगों का कहना था कि चुनाव के दौरान कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम देकर राजनीतिक फायदा लेने के फिराक में हैं। जानकारी के मुताबिक तमला ब्रिज संलग्न श्मशान काली मंदिर का शुक्रवार को वार्षिक कार्यक्रम था, जहाँ मंदिर में नई प्रतिमा पूजा-हवन के साथ-साथ महा भंडारा का आयोजन किया गया था। देर रात सभी अपने-अपने घर चले गए थे । शनिवार सुबह लोगों ने देखा की काली माँ की प्रतिमा जमीन पर गिरी पड़ी है।

मंदिर के पुरोहित नीरज यादव ने कहा कि किसी अराजक तत्वों की यह करतूत लगती है । मंदिर में सिर्फ प्रतिमा ही गिराई गई है, दान पेटी अथवा माँ काली के गहना की चोरी नहीं हुई है। लोगों का संदेह है कि बीते रात महा भंडारा के बाद किसी अराजक तत्व की यह करतूत है। सूचना पाकर 14 नंबर वार्ड सचिव राजू सिंह घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले को लेकर लोगों को समझाते हुए दुबारा माँ काली की प्रतिमा को स्थापित करने का आश्वासन दिया।

Last updated: अप्रैल 6th, 2019 by Durgapur Correspondent