माँ काली का यह मंदिर स्वयं अपने होने का सबूत दे रही हैँ और भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैँ, जय माँ काली
Arun Kumar
माँ काली जितपुर का यह मंदिर आज अपने आप में एक अलग तरह की ही अलौकिक छटा बिखेर रही हैँ और हो क्यों ना चुकि यह माँ काली का मंदिर माँ बनकाली माँ के नाम से भी जानी जाती हैँ आज माँ के मंदिर को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया हैँ वहीँ मंदिर के कुल पुरोहित माधव बाबा ने बतलाया कि आज माँ काली के उपासक काफी संख्या में यहाँ इस मंदिर में पहुंच कर माँ काली की पूजा और दर्शन करते हैँ और माँ काली भी अपने भक्तों को निराश नहीं करती हैँ जबकि काली पूजा के एक दिन बाद यहाँ खिचड़ी का महाप्रसाद सबों को खिलाया जाता हैँ वहीँ इस बार सूर्य ग्रहण लगने के कारण बुधवार को खिचड़ी का महाप्रसाद सबों को खिलाया जाएगा माँ की अपरम्पार से ही सभी भक्त आज के दिन माँ काली की महिमा में डूब जाते हैँ, हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सभी माँ काली के भक्तों को दीपावली और माँ काली की पूजा के लिए ढेर सारी बधाई देता हैँ कि सबों का दीपावली सुखमय और खुसमय हों,