नियामतपुर -प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेशन रोड निवासी सुनील कुमार ने सपरिवार चैत्र नवरात्र का विधि- विधान के साथ पालन किया. नवरात्र में अनुष्ठानिक कार्यकर्म निरंतर चलता रहा और आज नवमी के दिन पूरी विधि के साथ माँ दुर्गा कि पूजा- आराधना की गई. पंडित रघुनाथ पंडे द्वारा पूरा अनुष्ठानिक कार्यक्रम किया गया. जहाँ पूरे परिवार ने माँ की पूजा की ओर आशीर्वाद लिया. जजमान सुनील कुमार ने बताया कि चैती नवरात्र वर्षों से उनके यहाँ उनके पूर्वज करते आ रहे है और उसी परम्परा को उन्होंने जारी रखा है, जिसमें उनका पूरा परिवार साथ होता है. उन्होंने बताया कि इस पूजा से घर में सुख- शांति बनी रहती है और माँ शक्ति के आशीर्वाद जीवन सुखमय व निरोगी रहता है.
Last updated: मार्च 25th, 2018 by