Site icon Monday Morning News Network

भक्तों की हर मुराद होती है पूरी इस माँ काली के दरबार में , 400 साल पुराना मंदिर का दावा

झरिया (धनबाद ) झरिया क्षेत्र के जीतपुर में माँ बनकाली मंदिर के नाम से प्रसिद्ध एक मंदिर है, माना जाता है जो भी भक्त इनकी शरण में एक बार जाता है माँ उस भक्त कि हर मुराद पूरी करती है।

मंगलवार और शनिवार को यहाँ पर भक्तों की काफ़ी भीड़ होती है माँ से जो कोई भी भक्त अपने मन से मन्नत माँगता है माँ उस को कभी भी निराश नहीं करती है। माँ को भोग में नारियल. लड्डू और चुनरी चढ़ाया जाता है। जब किसी भक्त की मांगी हुई मन्नत पूर्ण हो जाती है तो भक्त माँ के सामने अपने किये हुए वचन को निभाते हैं।

माँ काली की पूजा करते हुये मंदिर के पुरोहित माधव मिश्रा

यहाँ के मुख्य पुरोहित हैं माधव मिश्रा । उन्होंने बताया कि जब भी कोई भक्त सच्चे मन से माँ काली से कुछ मांगता है तो माँ उसकी मुराद अवश्य ही पूरी करती है । यह माँ का मंदिर 400 सौ वर्षों से है। माँ के दरबार से कभी भी कोई खाली हाथ आजतक नहीं लौटा है ।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Arun Kumar