आदिवासी पर्व अखण्ड यात्रा में शामिल हुए लकी सिंह, सिंदरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना
धनबाद: आज सिंदरी शहर के नजदीक के आदिवासी गाँव रांगामाटी रासुघुटू में गुरुवार को आदिवासियों के कुल देवता पूजा अखण्ड यात्रा में जनता मजदूर संघ के सिंदरी विधानसभा अध्यक्ष गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए ।इस दौरान मुख्य अतिथि गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह का स्वागत आदिवासी परम्परा के अनुसार किया गया ।
इस अवसर पर गौरव वक्ष ने कहा कि आदिवासियों के कुल देवता के पूजन कार्यक्रम में शामिल हो कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । कुल देवता से कामना करता हूँ कि सिंदरी के लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो । और सभी सिन्दरी विधानसभा वासी अपने जीवन में खुश रहे साथ ही उन्होंने कहाँ कि मैं सिन्दरी विधानसभा के सभी नागरिक के साथ 30 दिन खड़ा हूँ किसी भी तरह का कोई समस्या के लिए सिन्दरी की जनता मुझे याद करे मैं हर एक के साथ खड़ा हूँ ।
इस अखण्ड यात्रा में रूपेश कुमार मुन्ना, विजू पटनायक, विमल सिंह, छोटे श्रीवास्तव,राजू तिवरी, धमेॅन्द्र कुमार,फिरोज खान, गोविन्दा सिंह, रोहित सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Subscribe Our Channel
Pappu Ahmad
Latest posts by Pappu Ahmad (see all)
- महिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में महिला अधिकार पदयात्रा - February 20, 2019
- नाली निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बेकारबांध सौंदर्यीकरण का काम रोका - February 19, 2019
- 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन - February 19, 2019
विज्ञापन
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
