Site icon Monday Morning News Network

एसबीआई ने लगाया री साइकिलर मशीन, एक ही मशीन से जमा और निकासी कर सकेंगे

लोयाबाद में एसबीआई शाखा में  री साइकिलर मशीन स्थापित कर दी गई। मल्टीपर्पस इस मशीन में अब रुपये निकासी के साथ फंड ट्रांसफर,नक़दी जमा के अलावा बिना एटीएम कार्ड भी आप योनो ऐप के जरिये रुपये की निकासी व फंड ट्रांसफर कर सकते है।

लोयाबाद एसबीआई शाखा के पास ही यह मशीन स्थापित की गई है।

शाखा प्रबंधक कुणाल नम्बेटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि लोयाबाद में मल्टीपरपर्स का यह पहला मशीन है जो एसबीआई इस क्षेत्र में पहले लगाया है। इससे ग्राहकों को लंबी लाइन का इंतजार भी कम होगा।

प्रबंधक ने री साइकिलर मशीन को ऑपरेट कर ग्राहकों व पत्रकारों को भी बताया।कहा कि मोबाइल व ऑटिपि के द्वारा बिना कार्ड ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। यह पूरी तरह सेफ है।

इस मशीन में योनो एप के जरिये ट्रांजेक्शन करने में साइबर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता हैं। इसमें साईबर अपराधी द्वारा एटीएम का क्लोन बनाने का सवाल ही नहीं उठता है।

मौके पर सहायक प्रबंधक चंद्रभूषण सिन्हा धर्मदेव कुमार जगबंधु साहू महादेव रजवार आदि बैंक कर्मी शामिल थे।

Last updated: जनवरी 16th, 2020 by Pappu Ahmad