Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने जब्त किया अवैध कोयला , किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी 

जब्त कोयला

लोयाबाद । स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की रात में सेंद्रा रेलवे पुल के समीप औचक छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया जिसे कोयला चोरों ने उक्त स्थान पर अन्यंत्र खपाने के लिए जमा कर रखा था।

इन दिनों क्षेत्र में कोयला चोर गिरोह सक्रिय है जो कोलियरी क्षेत्रों से कोयला टपा कर जमा करता है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा से नंदु नामक एक व्यक्ति मारुति वैन लेकर आता है और लोगों के द्वारा जगह-जगह जमा कोयला को लोड कर ले जाता है।

बताते चलें कि जिला प्रशासन के निर्देश कोयले की चोरी के रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि इलाके में कोयले की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। अवैध कारोबार करने वाले जायेंगे जेल।

किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी

हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है । जब पुलिस को पता था कि कोई व्यक्ति अवैध कोयले को लोड करके ले जाता है तो फिर अवैध कोयला ले जाने वाले को पकड़ने वाले के बजाय कोयला जब्त करना ही बेहतर समझा ।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2020 by Pappu Ahmad