Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद थाना ने जब्त किया चोरी का कोयला, लेकिन इस लॉकडाउन में कैसे जारी है कोयला चोरी ……?

मंगलवार को लोयाबाद पुलिस ने बाँसजोड़ा 10 नंबर में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त कर लिया। माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन में भी तस्कर कोयले की चोरी कर रहा था। तस्करों का पुलिस पता लगा रही है।

थानेदार रमेश चन्द्र सिंह ने कहा कि संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। अपने स्तर से पुलिस पता लगा रही है। कहा कि किसी भी कीमत पर कोयले की चोरी नहीं चलने दी जाएगी। मंगलवार दोपहर में पुलिस ने यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की है।

पेलोडर एवं हाइवा की मदद से जब्त करीब 04 टन कोयला उठाया गया है। बाँसजोड़ा 10 नंबर में अलग अलग करीब 10 जगह से अधिक स्थानों पर कोयले को जमा किया गया था। बड़ी चालाकि से कोयला इस तरह जमा किया गया कि आते-जाते लोग इस चोरी के बारे में समझ नहीं पाए। इस चोरी में तीन लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। जब्त कोयला थाना में जमा किया गया है।

इस लॉकडाउन में कैसे जारी है कोयला चोरी ……?

इस लॉकडाउन में जब लोग अपने घरों में कैद हैं और पुलिस का सारा ध्यान लॉकडाउन को लागू करने में लगा हुआ है तो इस अवसर का लाभ उठाकर कोयला चोर बड़े आराम से कोयले की चोरी को अंजाम दे रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पुलिस सड़क से एक मोटरसाइकिल को जाने नहीं देती है तो फिर उसी सड़क से चोरी के कोयले लदी गाडियाँ किस प्रकार पार हो जाती है ।

Last updated: अप्रैल 28th, 2020 by Pappu Ahmad