Site icon Monday Morning News Network

बकरीद व स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक में चुनाव के समय का मुद्दा छाया रहा

लोयाबाद थाना परिसर में बुधवार को बकरीद व स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की आयोजित बैठक में मनचलों पर कार्यवाही व शांति समिति के लोगों पर की गई 107 की कार्यवाही का मुद्दा छाया रहा। चुनाव के समय पुलिस द्वारा की गई 107 की कार्यवाही में यहाँ के अधिकतर शांति समिति के सदस्यों के नाम डाले गए थे।

स्कूलों व कोचिंग सेंटर के पास मनचलों व सड़क छाप मजनुओ की गतिविधि बढ़ी हुई है। पुलिस द्वारा दोनों मुद्दे में सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी जय प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से दोनों त्यौहार को मिल -जुलकर सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील कि गई।

बैठक में शामिल सभी लोगों ने इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से सहमति जताते हुए त्यौहार को भाईचारगी के साथ मनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से शामिल केन्दुआडीह इंस्पेक्टर हरिकिशन सिंह , लोयाबाद थाना प्रभारी संजय चन्द्र उरांव ने संयुक्त रूप से कहा कि एक साथ दोनों त्यौहार का पड़ना बेहद खुशी की बात है।

उन्होंने किसी भी तरह की गलत अफवाहों पर लोगों को सचेत रहने की अपील की। साथ ही कहा कि त्यौहार को लेकर गश्ती बढ़ा दी जाएगी। शांति भंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

मौके पर थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव जयप्रकाश पाण्डेय पूजा कमिटी के सचिव विजेन्द्र पासवान रवि चौबे मनोज मुखिया हरिकेष यादव आजाद अंसारी सुनील पाण्डेय विरेन्द्र शर्मा गणेश साव अनवर मंसुरी राजेन्द्र प्रसाद बिदेशी माली आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 7th, 2019 by Pappu Ahmad