अपराधियों ने मंगलवार की रात में लोयाबाद क्षेत्रीय के एक्सरे रूम में सेंधमारी कर चोरी करने का योजना रात्रि सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र पासवान व विजय चौहान तथा पुलिस की सक्रियता के कारण विफल हो गया।
एक्सरे रुम में पुरानी एक्सरे मशीन को खोल कर रखा हुआ है। रात करीब एक बजे अपराधी उक्त कमरे में सेंधमारी कर अंदर घुसने के लिए दीवार काट रहे थे। दीवार काटने की आवाज सुनकर सुरक्षा प्रहरी सतर्क हो गये और थाना प्रभारी को फोन पर इसकी सूचना दी ।
मौके पर तत्काल पुलिस पहुँच गई। पुलिस बल के जवान और सुरक्षा प्रहरियों ने तत्काल उक्त कमरे के पीछे गया। पुलिस को आता देख अपराधी जंगल की ओर से भाग निकला। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को संदेह है कि इस घटना इस घटना कोई अस्पताल कर्मी संलिप्त है। एक्सरे मशीस को खोलकर यहाँ रखना ओर चोर आने को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। सीएमएस डॉ० कनकलता तत्कालीन सीएमएस आर डी मिश्रा के कार्याकाल में यह मशीन खोलकर रखी गई है। इसे रिजनल स्टोर में जमा करना था।