लोयाबाद। गोली फायरिंग व मारपीट की घटना में लोयाबाद पुलिस काउंटर केस दर्ज किया है। शाहनवाज के लिखित शिकायत पर लोयाबाद 20 नंबर के गुड्डू अमित व रेखा देवी पर भादवी की धारा 323, 379, 307, 504, 506, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत करवाई की गई है। सभी पर मारपीट एवं एक व्यक्ति पर गोली चलाकर तीन राउंड फायरिंग का आरोप है।
रेखा देवी के शिकायत पर लोयाबाद 06 नंबर के शहनवाज पर भादवी की धारा 323, 354 , 504 के तहत कार्यवाही किया गया है। दर्ज हुए इस काउंटर केस में गोली चलने की पुष्टि हुई है। पुलिस को दो गोली का खोखा भी मिला है। लेकिन गोली चलाने वाले को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ज्ञात हो कि गैस सिलिंडर बाँटने के सवाल पर दोनों के बीच शुक्रवार की शाम मारपीट व फायरिंग की घटना हुई थी।
मामले में दोनों ओर से लिखित शिकायत की गई थी। कहा जाता है कि एक पक्ष यहाँ उज्वला योजना के तहत पहले से गैस वितरण का काम करती है। अब गैस सिलिंडर एजेंसी के मालिक यहाँ दूसरे एक और व्यक्ति को गैस वितरण का काम दे दिया। इससे दोनों एक ही कस्टमर को डील करने में उलझ गाए और नौबत मारपीट और गोली फायरिंग तक पहुँच गया।