Site icon Monday Morning News Network

सरकारी गाइडलाइंस आने के बाद लोयाबाद पुलिस क्षेत्र में बरत रही सख्ती

लोयाबाद। झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप व सरकारी गाइडलाइंस आने के बाद गुरुवार को लोयाबाद पुलिस क्षेत्र में सख्ती बरतते दिखी। पुलिस ने क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया। सड़क पर आने-जाने वाले राहगिरो व टेम्पु में सफर करने वालों को भी मास्क पहनने की चेतावनी दी। इसके साथ-साथ पुलिस ने वाहन से एनाउंसमेंट कर रात्रि आठ बजे दुकान बंद करने, एक साथ चार लोगों से ज्यादा नहीं निकलने व कोरोना से बचाव संबंधित दिशा निर्देश दिए।

चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू, एसआई अमित मार्कि, नीलेश कुमार, दिवाकर प्रसाद वर्मा, सअनी सोमा उरांव, भुनेशवर उरांव आदि शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 8th, 2021 by Pappu Ahmad