Site icon Monday Morning News Network

पुरानी पाइप से लदा एक पीकअप वेन जब्त कर लोयाबाद पुलिस ने लोहे की तस्करी का भंडाफोड़ किया

लोयाबाद। लोयाबाद पुलिस पुरानी पाइप से लदा एक पीकअप वेन जब्त कर लोहे की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। रात्रि गश्ती दल अवर निरिक्षक शम्मी अंसारी के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई है। छापामारी कर पिकअप वेन में 10 क्विंटल लोहा लदा है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो लोग फरार होने में कामयाब हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों ने लोहे की तस्करी की बातों को स्वीकार किया है। एसआई शमी के शिकायत पर चार लोगों को नामजद किया गया। इसमें तस्कर के मुख्य सरगना मदनाडीह के विकास सिंह, धनबाद रहमत गंज के,मेहंदी हसन, पांडरपाल के ,हामिद अंसारी एवं गाड़ी मालिक,शामिल है। वेन में JH10AX 1187 अंकित है। जाँच गाड़ी मालिक का नाम फिरोज बताया जारहा है।

बताया जाता है कि रात 3 बजे सेंदरा तीन नंबर बन्द चानाक से बड़ी बड़ी पाइप काट कर पिकअप वेन में लादकर लेजाया जा रहा था, गश्ती दल को जब नजर पड़ी तो ओवर टेक का पंजाबी मोड़ के पास सभी को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि एक गिरह सक्रिय है। जो रात के अंधेरे में कोलियरी क्षेत्र की पुरानी सम्पत्ति पर हाथ साफकर मालामाल हो रहा है।

दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हमारे क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा।कोयला,लोहा तस्कर अपना बोरिया बिस्तर बांध ले: चुन्नू मुर्मू,थाना प्रभारी।

Last updated: अप्रैल 14th, 2021 by Pappu Ahmad