Site icon Monday Morning News Network

कनकनी कांटा में तीन संदिग्ध हाइवा की जाँच में लोयाबाद पुलिस पहुँची

लोयाबाद। कनकनी कोलियरी के कांटा के पास शुक्रवार की रात 11 बजे कोयला लोड तीन संदिग्ध हाइवा की जाँच पड़ताल करने लोयाबाद पुलिस पहुँच गई। संदिग्ध कोयला लोड हाइवा की खबर से हड़कपम मच गया। कहा जा रहा है कि पुलिस के पहुँचते ही ड्यूटी में मौजूद कांटा बाबू चुपके से निकल गए। पुलिस ने कांटा बाबू से मोबाइल फोन पर फटकार भी लगाई कहा कि जब आप पुलिस को देखे तो रुके क्यों नही। उन्हें बुलाया गया है। हालांकि देर तक वापस नहीं लौटे। लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्न मुर्मू द्वारा ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ राकेश कुमार से पूछताछ किया गया। पुलिस को सन्देह है कि तीन हाइवा अवैध कोयला लेकर फरार हो गई। कहा जा रहा है कि तीनों हाइवा में जीपीएस नहीं लगी हुई है।

सूत्र बताते है रात करीब 10 बजे यहाँ कनकनी कांटा के पास तीन हाइवा को सीआईएसएफ टीम ने रोका देर तक उसे रोके रखा गया। बाद में तीनों को छोड़ दिया गया। पुलिस ने पासिंग होने वाले हाइवा का सूची इकट्ठा किया है। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि खबर मिली है कि तीन संदिग्ध हाइवा कोयला लोड हाइवा यहाँ से निकल गया । जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

बताया जाता है कि कांटा 10 बजे बन्द कर दी जाती है। अभी भी कुछ गाडियाँ लोड होकर खड़ी है। समय खत्म होने की वजह से उसे कल शनिवार को छोड़ा जाएगा। कांटा के पास तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। लेकिन सिर्फ कांटा होने वाली हाइवा ही सीसीटीवी में कैद होती है। बाकी हाइवा की हरकत उस में कैद नहीं हों पायेगा और न ही अवैध कोयला लोड गाड़ियाँ सीसीटीवी में नजर आएगी। बताया जाता है कि जोगता एवं बासदेवपुर कोलियरी का कोयला यहाँ कांटा होती है।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Pappu Ahmad