Site icon Monday Morning News Network

रॉंग नम्बर से हुआ प्यार, भागकर की शादी , पुलिस ने पकड़ा

स्थानीय पुलिस ने निमिया घाट थाना क्षेत्र के ठाकुर चक बस्ती में औचक छापेमारी कर कनकनी 12 नंबर से फरार प्रेमी युगल को बरामद कर थाने लाया। प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं और दोनों गिरीडीह कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर लिया है। पुलिस ने जब दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया तो लड़की की माँ ने पुलिस को साफ तौर पर कहा कि यदि लड़का लड़की शादी कर लिया है और उनके परिजन अपने साथ रखना चाहते हैं तो उसे कोई अपत्ति नहीं है। प्रेमी जगदेव रविदास के पिता माथुर रविदास भी दोनों को अपने साथ रखने पर सहमति जता दी।

पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित लेकर उक्त युवती को लड़का के परिजनों के हवाले कर दिया। प्रेमी युवक ने बताया कि वह बोकारो चौफांद बस्ती का रहने वाला है। करीब एक साल पहले मोबाईल के रांग नंबर से उक्त दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और वह धीरे-धीरे प्रेम में तब्दील हो गया। दोनों अलग जाति के हैं इसलिए उनके परिवार उन दोनों की शादी की तैयार नहीं होंगे इसलिए उन लोगों ने यह रास्ता चुना। लड़की को यहाँ से भगाकर अपनी पुस्तैनी गाँव निमिया घाट थाना क्षेत्र के ठाकुर चक बस्ती ले गया।

लड़की पक्ष को इसकी जानकारी हो जाने पर पुलिस को खबर दे दी और पुलिस उन दोनों को थाने ले आया। युवती कनकनी 12 नंबर निवासी चंदन मांझी की पुत्री है। मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को युवती की माँ ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी पुत्री खुशबू कुमारी 1500 रुपये नकद व गहने लेकर घर से फरार हो गई है। उसी समय पुलिस युवती को बरामद करने के लिए प्रयासरत थी।

Last updated: जनवरी 25th, 2020 by Pappu Ahmad