लोयाबाद। एकड़ा में ढुलू समर्थकों के घर पर हुए फायरिंग मामले में लोयाबाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त देव कुमार उर्फ मिरिंडा दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मंगलवार की रात मनईंटांड़ स्थित उसके बहन के घर छापेमारी कर उसे धर दबोचा। पुलिस के डर से वह अपनी बहन के घर छुपा था। पुलिस ने ढुलू समर्थक सुरज कुमार द्वारा दर्ज कराए गए काण्ड संख्या 68/20 में देव की गिरफ्तारी की है।
बताया जाता है 15 अक्टूबर की रात ढुलू समर्थक दिनेश रवानी व सूरज कुमार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। जिसमें सुरज कुमार व राजेश रवानी की लिखित शिकायत पर आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छापेमारी में अवर निरिक्षक नीलेश कुमार सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
Last updated: नवम्बर 4th, 2020 by