लोयाबाद में नगर निगम के सड़क को काटा जा रहा है। साल 2015 में ये सड़क निगम द्वारा निर्माण कराया गया था। सड़क काटने का परमिशन किसी के पास नहीं है। बावजूद लोग सड़क को काटने में जरा भी देर नहीं कर रहे है। पानी कनेक्शन लेने वाले नियम कानून को ताक पर रखकर नए सड़क को फिर से जर्जर बनाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। पूछने पर ख़ुद से मरम्मती करने की बात कर कह कर मामले को टाल दिया जा रहा है। सड़क काटने के बाद भी निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस शिकायतकर्ता के इंतजार में बैठी है। पुलिस का कहना है कि इसमें कोई कम्प्लेनर नहीं है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
पूर्व पार्षद महावीर पासी ने कहा कि सड़क मरम्मती करने की बात कहकर लोग अपने से सड़क को काटा गया है। लेकिन अभी तक किसी ने भी मरम्मती नहीं कराया गया है। ज्ञात हो कि बीसीसीएल के लोयाबाद कोलियरी की, करीब 2 किलोमीटर तक की सड़क निगम ने करीब दो करोड़ की लागत से निर्माण किया था। तब सड़क की हालत बद से बदत्तर थी। लोग सड़क की बदहाली का रोना रोया करते थे। सड़क की हालात ये थी कि लोगों पैदल भी सड़क पर नहीं कर पाते थे। अब यह सड़क चकाचक स्थिति में है तोतमाम लोग सड़क काटने पर चुप है।
धनबाद नगर निगम ने ये कहा
सड़क काटने की जानकारी मिली है, जाँच की जा रही है। अगर बिना परमिशन सड़क को काटा गया है तो दोषियों पर कार्यवाही निश्चित की जाएगी – प्रेम प्रकाश , कार्यपालक अभियंता , धनबाद नगर निगम