लोयाबाद(धनबाद) । मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के एक प्रतिनिधि ने मंडल गुरुवार को लोयाबाद थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह से भेंट की। रमजान के आखिरी जुमा और ईद की नमाज पर सरकार के गाइडलाइंस के बारे में जानकारी ली।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश में लाॅक डाउन चल रहा है। मस्जिद या ईदगाह में नमाज की इजाजत नहीं है। मस्जिद और ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। जिस तरह लोग अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं उसी तरह जब तक लाॅक डाउन रहेगा नमाज अदा की जाएगी। इस साल ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी।
प्रतिनिधिमंडल में गुलाम अरशद मो० खुर्शीद अकरम मो० आजाद मो० शमसाद मो० जमालउद्दीन सहित अन्य मुस्लिम कमिटी के पदाधिकारी शामिल थे।