लोयाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वार मंगलवार को 40 से अधिक उम्र वाले लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। करीब 26 लोगों का जाँच हुआ। हालांकि जाँच के दौरान किसी को दवाई उपलब्ध नहीं कराया गया।
जाँच कर रही कनकनी उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम मीणा कुमारी ने कहा कि 40 से अधिक उम्र वाले लोगों का सर्वेक्षण हुआ था। सर्वेक्षण हुए लोगों की सूची के हिसाब से ही जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उच्य रक्तचाप, डायबिटीज, हृदय रोग,श्वाससबंधी बीमारी, मोटापा वाले लोगो को कोविड 19 होने का ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए 40 से अधिक उम्र वाले लोगो की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि सहियाओं द्वारा घर घर सर्वेक्षण कराया गया है। पहले दिन पाँच सहियाओं की सूची से लोगो की जांच हुई है।
मौके पर सहिय बिमला तिवारी,रंजू देवी,रीना देवी,यासमीन बानो, पूर्णिमा देवी मौजूद थी।
Last updated: जून 23rd, 2020 by