Site icon Monday Morning News Network

बंजरंग बली अखण्ड हरि कीर्तन के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ निकली गई कलश यात्रा

लोयाबाद (धनबाद )लोयाबाद कोकप्लांट में आयोजित बंजरंग बली का 24 घंटे का अखण्ड हरि कीर्तन के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और  जय राम साथ निकली यात्रा में 101 कुंआरी युवतियाँ माथे पर कलश लिए चल रही थी। कलश यात्रा के दौरान धार्मिक उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था।
दर्जनों युवक हाथों में धार्मिक पताका लिए चल रहे थे।

कलश यात्रा लोयाबाद कोक प्लांट ,पवार हाऊस ,न्यूड्रीप होते हुए सिजुआ स्थित नदी पर पहुँची। यहाँ पुरोहित पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के पश्चात नदी से कलशों में जलाभरण किया गया। सिजुआ नदी से पुनः कलश यात्रा धूमधाम से लोयाबाद कोकप्लांट पहुँची। वापसी के पश्चात कलश को हरि कीर्तन मंडप पर स्थापित किया गया।  24 घंटे तक चलने वाले अखण्ड हरि कीर्तन का आयोजन संपूर्ण अनुष्ठान में यजमान के रूप में अर्जुन गोप इनके धर्मपत्नी आशा देवी , भोला गोपा और इनकी धर्म पत्नी रूप से शामिल थी।

मुख्य अतिथि के रूप में बाधमारा विधायक ढिल्लू महतो ने पूजा का फीता काट कर पूजा का उद्धाघटन किये साथ विधायक ने कहा कि राम प्रभु की दया से सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ कि बंजरंगबली पूजा समिति को सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ अोर यहाँ के लोगों के लिए हमेशा तत्पर खड़ा हूँ । समिति की ओर से पूर्णाहुति के पश्चात महाभंडारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने राजेन्द्र भूईयां, सनातन तांती, जीवन रवानी, विकास गोप,अशोक रजक,चंडी हरि, सन्नी,अमित, गौतम का सराहनीय योगदान रहा।

Last updated: अप्रैल 25th, 2019 by Pappu Ahmad