Site icon Monday Morning News Network

बिजली की लचर व्यवस्था सुधारने से अच्छा है कि हम लाइन ही काट दें – क्षेत्रीय इंजीनियर अरुण केसरी

बिजली की लचर व्यवस्था सुधारने से अच्छा है कि हम लाइन ही काट दें। यह कहना है सिजुआ क्षेत्रीय इंजीनियर अरुण केसरी का। उनका मानना है कि बीसीसीएल क्षेत्र में जमीन विहीन लोगों की तमाम सुविधा छीन ली जाए। उनका कहना है यहाँ अन ऑथराइज्ड रहने वाले लोग है। आधिकारी के इस बयान से मजदूर नेताओं में उबाल है। नेताओं ने वैसे अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है।

नेताओं ने बिजली कांटने की बात पर सिजुआ क्षेत्र का चक्का करने की चेतावनी दी गई है। मामला लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र के 7 नंबर से जुड़ा है। 6600 वोल्ट एवं 550 वोल्ट का हाइन्टेशन तार में केडल गॉड नहीं लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के वजस से बच्चे यहाँ खेलते रहते हैं। अधिकारी सुरक्षा के इंतजाम करने की जगह बिजली कांटने की बात कर रहे हैं।मंगलवार की तेज आँधीव पानी के दौरान 550 वोल्ट का तार टूट कर गिर गया था।

गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। बिजली के जानकारों की माने तो यहाँ के ट्रांसफार्मर रूम में ऑटोमेटिक स्वीच भी नही। कल की घटना के समय संयोग से ग्रामीण एक व्यक्ति ने स्वीच को ऑफ किया।अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकता था।

1 बिहार जनता खान मजदूर संघ के महा मंत्री सह कॉंग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने कहा कि ये सब सीसीएल ईसीएल में चलेगा यहाँ नहीं चलेगा।जो अधिकारी का यह बयान है।उसे कान पकड़ कर एरिया 12 भेज दिया जाएगा। जल्द से जल्द केडल गॉड एवं ऑटोमेटिक स्वीच लगाया जाए।नही तो 10 दिन के बाद अपने तरीके से निपटेंगे।

2,कॉंग्रेस नेता सह रामरहीम के नाम से मशहूर असलम व राजकुमार महतो ने कहा कि जो अधिकारी की यह सोंच है।वैसे अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिये।लाइन कांटने की धमकी देने वाले अधिकारी पहले सोंच ले।अगर ऐसा हुआ तो पूरे सिजुआ क्षेत्र में काम बन्द होगा।और एक छटाक कोयला भी यहाँ से नहीं जाएगा।

1 बीसीकेयू के संयुक्त महा मंत्री एवं जीबीसीसीआई के सदस्य मानस चटर्जी ने कहा कि,ठेका मजदूर।लैंड लूजर,और कोयलाञ्चल में बस रहे गरीब लोग के सवाल पर 25 से 27 तक तीन दिवसीय धरना के साथ संघर्ष का बिगुल फूंका गया है। सिजुआ व कतरास क्षेत्र के अधिकारी भी मनमानी कर रहा है।एक भी गरीब को परेशान किया गया तो उन अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की जाएगी। अधिकारी मानसिकता बदलकर औद्योगिक नियम की किताब को पढ़कर बात करे।


2, राकोमस के संयुक्त महामंत्री सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य रामप्रीत यादव ने कहा कि आठ किलोमीटर तक पानी बिजली सहित तमाम सुविधा बीसीसीएल को देना होगा। वैसे मानसिकता रखने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।

3, वार्ड 08 के निगम पार्षद महावीर पासी ने कहा कि इंजीनियर का बोल बड़बोले है। बयान निंदनीय है। गरीबों को सुविधा देने के बजाय छिनने की बात कर रहे।वैसे अधिकारी पर प्रबन्धन कार्यवाही करें। अन्यथा आंदोलन होगा।

4, जमस के सिजुआ क्षेत्र के अध्यक्ष हरिकेश यादव ने कहा कि लाइन काटने वाले अधिकारी की हाथ काट दी जाएगी। उस अधिकारी का पावर है क्या कि वो लाइन काट देंगे।यहाँ वर्षों से बिजली आपूर्ति होती आरही है। अधिकारी के खिकाफ जीएम से लिखित देकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2020 by Pappu Ahmad