Site icon Monday Morning News Network

मजदूर नेता को कोलियरी अभियंता से भिड़ना पड़ा भारी, कार्यवाही के निर्देश

पानी को लेकर शनिवार को कोलियरी अभियंता के साथ मजदूर युवा नेता एजेंट कार्यालय में भिड़े । प्रबंधन ने युवा नेता के खिलाफ करवाई की अनुशंसा की।

घटना शनिवार सुबह 11 बजे लोयाबाद कोलियरी एजेंट कार्यालय की है । बताया जाता है कि कार्यालय में पहले से परियोजना पदाधिकारी ऐ के सिंह और अभियंता बी के श्रीवास्तव मौजूद थे । इसी बीच अखिल भारतीय पिछड़ा आयोग के जिला सचिव रत्नेश प्रसाद कार्यालय में पहुँचे औऱ परियोजना पदाधिकारी सिंह से शिकायत करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से मुझे टैंकर द्वारा पानी माँगने पर नहीं दिया जा रहा है । कोलियरी में बहुत सारा गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है ।

इसी बात पर अभियंता वीं के श्रीवास्तव उर्फ पप्पू श्रीवास्तव ने विरोध जताया कि ऐसी कोई बात नहीं । प्रसाद प्रति दिन कार्यालय में आकर गाली गलोज कर धमकी देकर अपना काम करवाना चाहता है । इसी बात को लेकर बात बढ गयी और दोनों आपस में भीड़ गये ।

श्रीवास्तव का आरोप है कि युवा नेता रत्नेश प्रसाद कार्यालय में घुस कर सरकारी काम में बाधा पहुँचाते हुए मेरे साथ अभद्रता का व्यवहार किया है । जिसकी मैंने लिखित शिकायत वरीय प्रबंधन को किया हैं । इस मामले में परियोजना पदाधिकारी ए के सिंह ने कहा कि उक्त युवक प्रसाद द्वारा कार्यालय में इस तरह की कई घटना को अंजाम दे चुका हैं । इसलिए मैंने उसपर कार्यवाही करते हुए जाँच करने का आदेश दिया कि वह कंपनी का दो बंगला कब्जा कर रखा है तो जमीन एरिया का लीज किया है क्या ,  तथा बिजली व पानी का रेंट पिछले जितने दिनों से उपयोग किया है उसे उतना पैसा कंपनी को देना होगा और पानी, बिजली काट दिया जायेगा ।

Last updated: अप्रैल 27th, 2019 by Pappu Ahmad