Site icon Monday Morning News Network

साढ़े तीन लाख रुपये के रिपेयर और मेंटेनेंस कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप

लोयाबाद सीबीआई की इतनी दबिश के बावजूद कोलियरी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है । ऐसा ही एक मामला बीसीसीएल सिजुआ एरिया क्षेत्र के कनकनी कोलियरी में प्रकाश में आया है ।

सिजुआ एरिया के कनकनी कोलियरी कार्यालय में हो रहे करीब साढ़े तीन लाख रुपये के रिपेयर और मेंटेनेंस कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्यालय में हो रहे फाॅल्स सीलिंग के काम में घटिया किस्म की प्लाई का उपयोग किया जा रहा है।

जो कि ज्यादा दिन नहीं चल सकता है ।ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही प्लाई, पहले से लगे प्लाई से भी काफी पतला है, और तो और कई एक प्लाई टूटा हुआ भी है । रंग-पुताई व रिपेरिंग कार्य में भी अनियमितता बरती जा रही है ।

बताया जाता है कि सिजुआ एरिया बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जोगता के ठेकेदार अनवर अंसारी को कनकनी कोलियरी कार्यालय का रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य टेंडर द्वारा दिया गया है ।

जिसका रिफ्रेंस नंबर GM/SA/Civil/2020/14 है और राशि 3,41,179 रुपये स्वीकृत हुई है। लोगों का कहना है कि रिपेरिंग व मेंटेनेंस का काम बहुत घटिया किस्म का किया जा रहा है ।

कोलियरी के ओभरसियर व एरिया सिविल इंजीनियर द्वारा ऐसे कामों की देख-रेख की जानी चाहिए परंतु कमिशन के खेल में सब पास हो जाता है । कोलियरी क्षेत्र में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।

मामले की जाँच कराई जाएगी तभी होगा भुगतान -एरिया सिविल इंजीनियर

मामले में एरिया सिविल इंजीनियर दीपक रजक ने कहा कि कनकनी कोलियरी कार्यालय में घटिया सामग्री के इस्तेमाल व रिपेरिंग कार्य में अनियमितता की जाँच ओभरसियर से कराई जाएगी तभी ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा ।

Last updated: मई 18th, 2020 by Pappu Ahmad