Site icon Monday Morning News Network

भूकंप के लगे हल्के झटके, कुछ लोग घरों से निकले तो कुछ को पता ही नहीं चला

रविवार सुबह पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा के मिहिजाम एवं चित्तरंजन सहित रूपनारायणपुर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है। सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

कानगोई निवासी सँजित कुमार तांती ने बताया कि 3 सेकेन्ड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। घर की अल्मीरा, कुर्सियाँ काँपने लगी। चिरेका कर्मी आनन्द मोहन पांडेय ने बताया कि चिरेका में भी झटके महसूस हुए। पश्चिम बंगाल में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप 23.3 डिग्री अक्षांश और 86.9 देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। जो प० बंगाल के बांकुड़ा जिले में पड़ता है।  रूपनारायणपुर के कुछ इलाकों में भी लोगों को भूकंप का हल्का झटका महसूस हुआ। यह झटका लगभग दो से तीन सेकंड का था।

भूकंप के इन झटकों को जिन लोगों ने महसूस किया वे अपने घरों के बाहर निकल आए। लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि कहीं भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है। झारखंड के धनबाद और बिहार के बांका जिले में झटके को महसूस किया गया

Last updated: मई 26th, 2019 by Om Sharma