Site icon Monday Morning News Network

प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने के लिए किया उस का अपहरण

धनबाद बरवड्डा रोड पर मेमको मोड़ से बिरसा मुंडा पार्क कि ओर जानेवाले हीरक रोड से रविवार शाम अग़वा हुई। लड़की नाटकीय ढंक से रात को ही अपने घर पर पहुँच गई, ज्ञात हो कि शाम लगभग 6 बजे ही इनोवा कार संख्या ( j h 10 b a 1199) से उस युवति का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस का दावा है कि युवति और उसको उठाने वाला रॉकी नामक लड़के में पहले से प्रेम था बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया था उसको मनाने के लिए रॉकी उस लड़की को जवरन अपने साथ लें गया था। युवति के पक्ष से अभी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। जबकि युवक कि तलाश कि जा रही है प्रत्यक्षदर्शियो ने कल ही पुलिस को बताया था कि कार का नंबर 1199 है। नंबर से पुलिस को पता चला कि गाड़ी 99 बिल्डर कि है वहाँ संपर्क करने पर पता चला कि गाड़ी छह महीने पूर्व ही मनईंटांड़ के बबलू तिवारी को बेच दी गई थी।

पुलिस ने पूछताछ के लिए जब बबलू को बुलाया तो उसने बताया कि गाड़ी उसके ड्राइवर भक्तु राय के पास है और वह पांडरपाला का रहनेवाला है। उसकी निशानदेही पर कार वासेपुर से बरामद कि गई । भक्तु ने बताया कि गाड़ी में उसका भतीजा रॉकी और उसका दोस्त सुदर्शन था। युवति से उसके भतीजे का पहले से संपर्क रहा है और उसने दोनों को बिरसा मुंडा पार्क के पास उतार दिया था। युवति धैया के प्रभातम मॉल के आसपास कि बताई गई पुलिस सभी बिंदु पर बारीकी से जाँच पड़ताल कर रही है।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2021 by Arun Kumar