धनबाद/ कतरास । प्यार किया है, प्यार करेंगे, दुनिया से अब तो हम ना डरेंगे..फ़िल्म इल्जाम के इस गीत को बरोरा थाना क्षेत्र के खोदोबली के प्रेमी युगल ने साबित कर दिया है। खोदोबली श्रमिक कॉलोनी के प्रेमी निरंजन उरांव को की रहने प्रेमिका संध्या कुमारी से कई वर्षों से प्रेम संबंध था। मगर दोनों के घरवालों को जानकारी नहीं थी। दोनों के पिता बीसीसीएल कर्मी है।
प्रेमिका की बारात 9 मई को आने वाली थी। इससे पहले दोनों प्रेमी युगल भागकर धनबाद के शक्ति मंदिर में सात फेरे ले लिये। जब दोनों को पता चला कि भागने का मामला पुलिस के पास पहुँच गया है,तो फिर प्रेमी युगल बरोरा थाना पहुँच गये.यहाँ दोनों के परिजनों ने सहमति जता दी। फिर क्या था प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ससुराल पहुँच गयी।
Last updated: मार्च 20th, 2021 by