चौपारण प्रखंड के बहेरा पंचायत के गोशाला गांव के श्रवण पासवान की बेटी महिमा कुमारी और आदित्य पासवान के बेटे आकाश कुमार पासवान ने रजामंदी से शादी कर ली। बुधवार को दोनों चौपारण थाना पहुंचे और रजामंदी से शादी करने की बात कही। महिमा ने थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर से कहा कि उसने आकाश से आपसी रजामंदी से शादी की है। आकाश के साथ शादी करने की बात अपने घर वालों को बताई थी, लेकिन वे लोग नहीं माने। काफी दबाव डालते थे और परेशान करते थे, मारपीट भी की जाती थी। परेशान होकर हम दोनों ने भागकर शादी कर ली, वही आकाश ने कहा कि दोनों शादी से काफी खुश हैं और साथ रहेंगे।
Last updated: अक्टूबर 26th, 2022 by