Site icon Monday Morning News Network

अपनों ने ठुकराया, लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम ने अपनाया

धनबाद/पुटकी। एक कहावत है जिसका कोई नहीं उसका भगवान है इसी तर्ज पर अपनो ने ठुकराया तो लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में अपनाया मामला तीन चार दिन पहले एक लगभग उम्र 80 वर्षीय वृद्ध को इनके अपनों ने पुटकी बाजार स्थित शिव मंदिर के पास छोड़कर चले गए थे, पर कई धंटा से शिए मन्दिर के पास ही पड़े रहे ।

इस बात की सूचना पुटकी थाना प्रभारी सरोज सिंह को मिली तो उन्होंने तुरन्त वृद्ध को उठाकर कर थाना ले आये, ओर अपने स्तर से वृद्ध परिवार वालों की काफी खोजबीन करवाया मगर वृद्ध के परिवार वालों का कहीं पता नहीं मिला क्योंकि 80 वर्ष बुजुर्ग अपना नाम पता बताने में असमर्थ है। पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह एवं एएसआई सलेस्टिन खलको एवं पत्रकार न्यूज 11 के बंटी सिन्हा, खबरमंत्र से देवानन्द पासवान, आज का सच से विजय कर्मकार एवं वरुण कुमार वैद्य की पहल से आज मंगलवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी से संपर्क कर मामले को संज्ञान में दिया।

खबर पाकर लालमणि वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी मुख्तार भाई तुरंत पुटकी थाना पहुँचकर वृद्ध को अपने साथ लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम ले जाने की सहमति दी ओर कहा कि में उन सभी बेटों से आग्रह करूँगा, की एक माँ बाप अपने बाल बच्चों का जिम्मेवारी से परवरिस करता है और बेटा एक माँ बाप को परिवरिस नहीं कर पाता कितना दुःखद बात है। इसी सोंच के साथ हमने निःस्वार्थ भाव से यह आश्रम बनाया है । दर्जनों बेधर वृद्ध लोगों को आश्रय दिया है और हमेशा मेरा टीम सेवा देते रहेंगे। सहयोगकर्ता मुख्तार भाई, शशिभूषण पांडे, जयमनु पासवान आदि लोगों का देख भाल करने में सहयोगदिया।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2021 by Arun Kumar