Site icon Monday Morning News Network

फोन पर हुआ प्यार प्रेमी युगल हुए फरार, मामला पहुँचा थाने

पांडेश्वर। मोबाइल के माध्यम से प्रेम प्रसंग में फंसाकर मुर्शिदाबाद जिला के औरंगाबाद से 4 महीना पहले सीमा खातून नामक लड़की को अंडाल थाना के मोयरा में एक भाड़े के मकान में रह रहे प्रेमी रामचन्द्र दास उर्फ खोखन को ढूढते हुए सीमा खातून के मॉ, बाप के आने के बाद प्रेम प्रसंग का राज खुलते ही इलाके के लोगों की भीड़ लग गयीं। माँ बाप को देखते हुए प्रेमी युगल इधर उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़कर अंडाल थाना को सौंपा दिया।

युवती सीमा खातून का कहना था कि में खोखन से प्यार करती हूँ और में इसे छोड़कर नहीं जाऊँगी ,वही युवक खोखन का कहना था कि हमलोग चैनई से लौटकर आये है और लॉकडाउन में फंसे हुए है 1 वर्ष से हमलोग प्यार करते है और फोन से प्रेम हुआ और एक साथ रहेंगे ,सीमा खातून के पिता का कहना था कि 4 महीना पहले खोखन हमारी बेटी को भगाकर उखड़ा लाया, लेकिन इसे मोयरा में रखा हुआ है । फोन से सीमा खातून से बातचीत होती थी , लेकिन सही पता नहीं बताने के चलते हमलोग खोखन के बारे में भी नहीं जान सके लेकिन कुछ दिन पहले मालूम हुआ की वे लोग मोयरा में रह रहे है तो हमलोग आ गये और अपनी बेटी को समझा-बुझाकर घर ले जाये , अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष का कहना है कि पुलिस मामले को जाँच कर रही है और दोनों प्रेमी युगल बालिक है ।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent