Site icon Monday Morning News Network

देंदुआ पंचायत में जोड़ा फूल पर कमल भारी

सालानपुर। बाराबनी विधानसभा अंतर्गत सालानपुर ब्लॉक के देंदुआ पंचायत के कुल 12 बूथ में 11 में जोड़ाफूल पर कमल फूल भारी रहा कूल मिलाकर कहें, तो बथानबाड़ी बूथ संख्या 45 को छोड़कर सभी 11 बूथों से तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा है। सबसे चर्चित बूथ लेफ्ट बैंक बूथ संख्या 46, 46A तथा 47 कल्याणेश्वरी क्षेत्र से तृणमूल कॉंग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि यहाँ के इन तीन सीटों में तृणमूल नेताओं की संख्या सबसे अधिक होने के बाद भी आज तक कल्याणेश्वरी और लेफ्ट बैंक क्षेत्र से जीत नहीं मिली है। पहले यहाँ माकपा तो अब भाजपा की यह मजबूत पकड़ बन चुकी है, कल्याणेश्वरी इंडस्ट्रीज क्षेत्र होने के कारण यहाँ हमेशा सभी पार्टियों की नेतागिरी परवान पर रहती है। ऐसे में तृणमूल ने देंदुआ क्षेत्र के सभी नेताओं को पहले ही क्षेत्र से हारने पर अपने नेताओं की नेतागिरी खत्म करने का अल्टीमेटम दे दिया था, फलस्वरूप निरंतर कल्याणेश्वरी और लेफ्ट बैंक से हारने के बाद पार्टी का अगला कदम क्या होगा इसको लेकर चर्चा तेज है।

देंदुआ पंचायत बूथ संख्या 44 से भाजपा को 403, तृणमूल 359, बूथ संख्या 45 से भाजपा 342, तृणमूल 535, बूथ संख्या 46 में भाजपा 288, तृणमूल 205, बूथ संख्या 46(ए) में भाजपा 220, तृणमूल 146, बूथ संख्या 47 में भाजपा 456, तृणमूल 257, बूथ संख्या 48 में भाजपा 284, तृणमूल 256, बूथ संख्या 48(ए) में भाजपा 246, तृणमूल 157, बूथ संख्या 49 में भाजपा 370, तृणमूल 246, बूथ संख्या 50 में भाजपा 230, तृणमूल 147, बूथ संख्या 50(ए) में भाजपा 158, तृणमूल 91, बूथ संख्या 51 में भाजपा 327, तृणमूल 240, बूथ संख्या 52 में भाजपा 426, तृणमूल 218 मत मिले कुल मिलाकर भाजपा ने एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया।

Last updated: मई 3rd, 2021 by Guljar Khan