Site icon Monday Morning News Network

भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

सड़क जाम कर विरोध जताते स्थानीय लोग

नियामतपुर -कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत इस्को बाईपास रोड स्थित सिदू-कान्हू मोड़ के समीप शनिवार की देर रात एक बाइक पर सवार होकर दो युवक नर्समुंदा गाँव में आयोजित कवि गुरु राम चन्द्र मुर्मू कार्यक्रम में जा रहे थे. उसी दौरान बर्नपुर सेल कारखाना से लोहे से लदी एक लारी तेज रफ्तार से नियामतपुर की ओर जा रही थी, जहाँ ओवरटेक के दौरान बाइक और लोरी में जोरदार टक्कर हो जाने से मौके पर ही बाइक चालक की मृत्यु हो गयी, जबकि उनके साथ बैठे युवक बुरी तरह घायल हो गए. वहीं लोरी अपनी नियंत्रण खोकर सड़क के नीचे स्थित पुल से जा टकराई. जिसमें लोरी चालक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं खलासी को काफी चोटें आई. घटना की सूचना पाकर नियामतपुर पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ तीनों घायल व्यक्तियों को चिकित्सा के लिए पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि हुई उक्त घटना में बाइक सवार दोनों युवक धेमोमेन न्यू क्वार्टर खड़ाम बाग निवासी मृतक बबलू मुर्मू एवं घायल रवि हांसदा बताया जा रहा है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके हलचल का माहौल बन गया. घटना को केंद्र कर रविवार की सुबह स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा इस्को बाईपास रोड सिदू-कान्हू मोड़ को बांस एवं तार से तथा बाइक लगाकर जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सैकड़ों की संख्या में आदिवासीयो द्वारा प्रदर्शन किये जाने के कारण करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा. उसके बाद नियामतपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामला को शांत कराया और उचित आश्वासन देने के बाद सड़क जाम बहाल किया गया. मौके नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि मृत युवक के दाह-संस्कार के लिए 20 हजार रुपये अभी दिया गया है और जो घायल युवक अस्पताल में भर्ती है उसे अच्छी तरह इलाज के लिए पूरा ध्यान दिया जाएगा.

Last updated: मई 27th, 2018 by News Desk