Site icon Monday Morning News Network

बिस्कुट डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम दफ्तर में ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये की सामग्री एवं नगद की लूट

रानीगंज । बीते रात रानीगंज थाना के पीएन मालिया रोड खारशूली बाजार में एक बिस्कुट डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम दफ्तर में चोरों ने ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये की सामग्री बिस्कुट और नगद लूट ले गया। पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है लेकिन उन्हें कोई भी सुराग नहीं मिली है । डिस्ट्रीब्यूटर सुदीप्त राय ने बताया कि जब मैं सुबह आकर देखा तो मेरे गोदाम दफ्तर का ताला टूटा हुआ था। मुझे संदेह हुआ और जब मैं अंदर देखा तो पाया कि दफ्तर के अलमीरा कैश बॉक्स को अपराधियों ने तोड़ डाला है । गोदाम के ताला तोड़कर दुकान के अंदर से बिस्कुट सामग्री समत अनेकों सामान चोर ले गया।

उन्होंने बताया कि सटीक रूप से मैं अपनी स्टॉक जाँच करूंगा तो पता चलेगा कि कितने की चोरी की गई है लेकिन जो ऊपरी तौर पर मुझे दिखाई दे रही है उससे स्पष्ट है कि ढाई लाख का सामग्री नगद चोर लूट कर फरार हो गया है।

Last updated: जून 24th, 2021 by Raniganj correspondent