Site icon Monday Morning News Network

देन्दुआ से कल्याणेश्वरी तक सड़क किनारे जमीन की लूट,पीडब्लूडी और प्रशासन मूकदर्शक

सालानपुर|अगर समय रहते सचेत नहीं हुए तो, आज हो रही अतिक्रमण देन्दुआ से लेकर कल्याणेश्वरी सड़क की समाश्या केंसर की स्वरूप धारण कर लेगी, देन्दुआ मोड़ से निकलने वाली पीडब्लूडी सड़क माँ कल्याणेश्वरी मंदिर से लेकर 50 से अधिक कल कारखाना एवं राजमार्ग संख्या 2 (डिबूडीह) एवं मैथन डैम को जोड़ती है, अगर इस मार्ग को एक शब्द में इस क्षेत्र की जीवनरेखा कही जाये तो गलत नहीं होती, किन्तु पैसे कमाने की होड़ और लूट की फ़ितरत ने कुछ लोगों को इतना अँधा बना दिया है की दुकान से लेकर मकान की सरकते हुए सड़क के करीब पहुच चुकी है, इतना ही नहीं नाकड़ाजोड़िया स्थित नवनिर्मित एक रेल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ने अपनी गेट का निर्माण पीडब्लूडी की जमीन पर कर दिया है, जिससे मुख्यमार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है, फूटपाथ की जमीन की घेराबंदी कर बिक्री की जा रही है, जिससे जाम की स्थिति विकराल रूप धारण करते नज़र आ रही है, पुरे प्रकरण में पीडब्लूडी से लेकर प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है, कल्याणेश्वरी धार्मिक स्थल एवं मैथन डैम पर्यटक स्थल तथा 50 से अधिक फैक्टी होने के कारण प्रतिदिन इस मार्ग पर हजारों निजी एवं मालवाहक वाहनों की आगमन होती है, फर्राटा भरने की जगह अब वहां इस मार्ग पर रेंगती नज़र आती है, एक और जहाँ इस मार्ग की चौड़ीकरण एवं कल्याणेश्वरी मंदिर को बायपास करने की मांग उठती रही है, ऐसे में पहले से बदहाली और बेबसी झेल रही, इस मार्ग की कुछ स्वार्थी लोग अंतिम संस्कार की मैप डिजाईन बना चुके है, अगर समय रहते सचेत नहीं हुए तो बर्बादी नजदीक ही है|

Last updated: जनवरी 27th, 2023 by Guljar Khan