Site icon Monday Morning News Network

कनकनी कोलियरी कार्यालय में करीब डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति की लूट, कर्मी व अधिकारी संदेह के घेरे में

कनकनी कोलियरी कार्यालय व भीटी सेंटर बुधवार की रात घंटों अपराधियों के कब्जे में रहा। जहाँ नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों के एक दल ने धावा बोलकर करीब एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट लिया।

इस घटना से पूरे कोलियरी क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पहली बार किसी कोलियरी के कार्यालय में लूटपाट हुई। इसमें किसी कर्मी या अधिकारी को संदेही माना जा रहा है।अपराधियों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है। सभी के उम्र 30 के आसपास होगी। काले रंग के कपड़े से सभी लूटेरे चेहरे पर काला रंग का नकाब लगा रखे थे । सभी हथियार से लैस थे।

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ड्यूटी में तैनात दो गार्ड के साथ मारपीट भी किया। पॉकेट से पैसे व मोबाइल छीन लिया । हालांकि जाते वक्त वहीं पर मोबाईल छोड़ गया। बंदूक के नोक पर गार्ड रूम में दोनों को बंधक बनाकर तांबा-पीतल के पार्ट पुर्जे लूटा गया।

करीब एक घंटे के लूटपाट के दौरान कार्यालय के दोनों जगहों के तीनन ताले तोड़े और अभियंता के रूम से अलमीरा का ताला तोड़कर नो भोल्ट कॉइल दो पीस, सब डिव कॉइल 4 पीस , बासबार कॉपर कांटेक्ट 3 पीस, ओवर लोड रिले 100 एम्प्यर 4 पीस,ओवर लोड रिले 200 एम्प्यर 4 पीस एवं पीओ के रूम से सूटफायर केबल आदि सामानों की लूट की। लूटे गए सामानों की कीमत प्रबंधन ने एक लाख सात हजार रुपये आंकी है। प्रबंधन ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

गार्ड सुरेंद्र चौहान के मुताबिक रात करीब 2 बजे अपराधियों ने कार्यालय में धावा बोल दिया। मुझे व रामचन्द्र महतो को हथियार का भय दिखाकर मारपीट किया।पॉकेट से एक हजार व दूसरे से 600 रुपये तथा मोबाईल छीन गार्ड रूम में बंद कर दिया। बंद के दौरान दो अपराधी बंदूक कनपट्टी पर तान रखी थी। करीब एक घंटे तक लूटपाट करते रहे।

घटना के वक्त हमलोगों की सांसें अटकी रही। बहुत देर तक जब कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो हमलोग मुड़े उस समय कोई अपराधी नहीं था। खिड़की से आवाज़ लगाने पर एक राहगीर ने गार्ड रूम का दरवाज़ा खोला। तब हम दोनों मुक्त हुए। सबसे पहले पुलिस को फोन किए फोन नहीं उठाया,फिर सिजुआ क्षेत्रीय सीआईएसएफ कॉल किया गया।कोई रिप्लाय नहीं मिला।फिर प्रबंधक संजय कुमार को फोन पर घटना की सूचना दी गई। घटना से कर्मी व गार्ड दहशत में है।

एसीएम का मोबाइल घटनास्थल पर मिला, हो रही चर्चा

रात्रि पाली में एसीएम शैलेन्द्र कुमार व माइनिंग सरदार राजेश साव भी ड्यूटी में थे। घटना के वक्त दोनों परियोजना के वीं पॉइंट पर थे। वीं पॉइंट परियोजना कार्यालय से तकरीबन 500 मीटर दूर है। लूटपाट के समय भी वे लोग वहीं थे। लेकिन एसीएम का मोबाइल कनकनी कार्यालय के पास मिला। इस बात का चर्चा पुरी कोलियरी क्षेत्र में हो रही है।

कर्मी व अधिकारी संदेह के घेरे में

कनकनी प्रबंधन की माने तो गोदाम में लगातार चोरी व लूट की घटनाओं की वजह कीमती व नए पार्ट पुर्जे कार्यालय में सुरक्षित जगह समझकर अभियंता सागर मीणा के रूम में रखा गया था। सामान रखने की जानकारी अभियंता या फिर संबंधित कर्मी को ही था। फिर कार्यालय में तांबा पितल या पार्टपुर्जे रखे होने की भनक अपराधियों को कैसे लगा।प्रबंधन को पूरा यकीन है कि किसी से अपराधियों की साठगांठ है।

एके सिंह परियोजना पदाधिकारी कनकनी कोलियरी का कहना है कि एक लाख सात हजार का सामान लूट लिया है। कार्यालय में पहली बार लूटपाट हुई है। अपराधियों को कैसे भनक लगा कि यहाँ कीमती पार्टपुर्जे रखा हुआ है। पूरा यकीन है के घटना के पीछे किसी अपने का ही हाथ है। पुलिस की मदद से संदिग्ध तक पहुँचा जाएगा और उस पर कार्यवाही निश्चित होगी। अबसे यहाँ के कीमती सामान लोयाबाद कोलियरी के कारखाना में रखा जाएगा जहाँ सीआईएसएफ की सुरक्षा रहती है।

Last updated: सितम्बर 5th, 2019 by Pappu Ahmad