जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में जिला समिति द्वारा झारखंड आंदोलन के क्रांतिकारी योद्धा स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का 12वीं पुण्यतिथि धनबाद झामुमो जिला कार्यालय में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीका से उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि दुर्गा सोरेन जी आजीवन गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करते रहे उन्होंने अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के साथ अपनी अहम भूमिका निभाई थी। झारखंड की भलाई के लिए वे अतिसंवेदनशील थे साथ ही पार्टी के सर्वांगीण विकास एवं विचारों को राज्य व देश में प्रचार प्रसार करने में दुर्गा सोरेन जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार सोरेन, नरेश टुडू, अनिल टुडू, प्रदीप झा, एतवारी हांसदा, विजय टुडू, रवि शंकर बास्की आदि उपस्थित थे।