Site icon Monday Morning News Network

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज़ पर निगरानी करने के लिए कमिटी गठित , 24 घंटे निगरानी

धनबाद -लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय में 8 सेट टेलीविजन लगाए गए हैं। टेलीविजन पर लगातार विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित होने वाले समाचार पर बारिकी से नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने आज कमिटी के सदस्यों को पेड न्यूज़ पर विशेष नजर रखने के टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि वैसे समाचार के प्रसारण पर विशेष नजर रखनी है जो वास्तव में विज्ञापन हो सकते हैं लेकिन उसे समाचार के रूप में प्रसारित किया जा रहा है। इसी प्रकार समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों पर भी नजर रखने के दिशा निर्देश दिए।

वैसे समाचार जो विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किए जाते हैं उन पर भी नजर रख प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे पेइड न्यूज़ पर नजर रखेंगे और प्रतिदिन रिपोर्ट देंगे।

Last updated: मार्च 27th, 2019 by Pappu Ahmad