Site icon Monday Morning News Network

नगर परिषद कर्मियों द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान , किसी लालच में वोटिंग न करें

मधुपुर नगर परिषद कर्मियों के द्वारा मधुपुर महाविद्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाई स्कूल में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर नए व युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया। सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने कहा इस बार नए और आधुनिक सिस्टम से मतदान होना है ।जो भी मतदाता अपना मतदान करेंगे वह किन्हे मत दिए हैं । उसका पूरा डिटेल्स वीवीपैड चुनाव चिन्ह के साथ निकल जाएगा । इसलिए हम सभी को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना है और मत प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाना है । युवा मतदाता भारत के भविष्य हैं वह सोच-समझकर ही अपना मतदान करेंगे ।

किसी के लालच में आकर वोटिंग नहीं करें ।अ पने समझ बूझ और जो आपकी समस्याओं को दूर कर सके आपके परेशानियों को समझें वैसे प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट दें साथ ही युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने गाँव ग्रामीण में जाकर महिला पुरुषों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करें । उन्होंने यह भी कहा पहले मतदान फिर जलपान । जलपान से पहले मतदान करें ,फिर जलपान करें। इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० पी के राय साथ ही युवा मतदाता समेत कई लोग मौजूद थे।

Last updated: मार्च 27th, 2019 by Ram Jha