सालानपुर/चित्तरंजन । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार चित्तरंजन एवं सालानपुर प्रखंड में रोड शो किया। टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने चित्तरंजन गेट नंबर 3 से गेट नंबर 1 तक एवं सालानपुर के पर्बतपुर से फुलबेड़िया तक रोड शो किया। रोड शो में बिहारी बाबू को देखने के लिए एवं सेल्फी लेने के लिये दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कई दर्शकों से फूलों का गुलदस्ता दे कर शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया। उनके साथ रोड शो में सांसद कल्याण बनर्जी, बाराबनी के विधायक, तृणमूल कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं अपने समर्थकों की भीड़ देख शत्रुघ्न सिन्हा प्रसन्न दिखे।
Last updated: अप्रैल 3rd, 2022 by