Site icon Monday Morning News Network

लोक अदालत में एक दिन में 100 मामलों का हुआ निपटारा

अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जिसमें सुलह और समझौता के आधार पर एक 100 मामलों का निपटारा करते हुए ₹3 लाख 19 हजार 112 रुपया की रिकवरी की गई । लोक अदालत में निष्पादन होने वाले मामलों में बैंक से संबंधित ऋणी 48 वादों वादों का निपटारा सुलह समझौता से कराकर ₹2 लारव 83 हजार 669 रूपया की रिकवरी की गई ।

रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में रेलवे एक्ट से संबंधित 46 मामलों का निष्पादन कर ₹74 हजार 750 रूपया राजस्व वसूली की गई । इसके अलावा व्यवहार न्यायालय में क्रिमिनल से संबंधित छह मामलों का निपटारा कर ₹700 का राजस्व प्राप्त किया गया । सभी मामलों का निपटारा करने के लिए अनुमंडलीय विधिक विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा अलग-अलग बैंच का गठन किया गया था ।

मौके पर एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुशेश्वर सिंह, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार समेत अधिवक्ता गण मौजूद थे ।

Last updated: मार्च 9th, 2019 by Ram Jha