Site icon Monday Morning News Network

जानलेवा सड़क पर फूटा लोगो का गुस्सा

प्रदर्शन के दौरान जाम में फंसे लोग

राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के पांडेश्वर फूलबागान मोड़ का रेलगेट की गड्ढे में तब्दील सड़क में एक टोटो को पलट जाने और एक लड़की को गिरकर घायल होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय लोग सड़क मरम्मत की मांग करने लगे. जिससे जाम की समस्या इस कदर हुई कि पूरा पांडेश्वर बाजार मानो जाम से परेशान हो उठा हो. स्थानीय मुकेश गुप्ता, उमेश सिंह, संजीव कुमार, दिलीप बर्नवाल, दिनेश मिस्री समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधियो पर भड़ास निकालते हुए कहा कि दुर्घटना की आमंत्रण ये सड़क दे रही है और मात्र 200 मीटर ही खतरनाक बना हुआ है,

सिर्फ नाले को सफाई करके रोड की मरम्मत कर देना है. लेकिन इसके लिये किसी भी विभाग के पास पैसा और समय नहीं है, जबकि अभी तक सैकड़ों लोग गिरकर घायल हो चुके है और इसमें महिला पुरुष दोनों है. अब स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों की धैर्य जवाब दे रहा है और इसको लेकर अब व्यापक आंदोलन होगा, एनएच60 को जाम से जूझना पड़ेगा. घंटों सड़क जाम रहने के बाद स्थानीय थाना के पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर सड़क से जाम तो हटा दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही और फिर कोई गिरकर घायल होगा।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent