Site icon Monday Morning News Network

जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने ईसीएल के वाहनों को रोककर जताया विरोध

पांडेश्वर -डालूरबांध नेहरु स्टेडियम होकर साइडिंग तक जानेवाली सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा और सोनपुर बाज़ारी के महालक्ष्मी पैच से कोयला लेकर आने वाली डंफरो को रोककर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय दुकानदार डब्लू आंसारी ने कहा कि कोयला लेकर चलने वाली डम्फर वाहनों के कारण रास्ता इतना खराब हो गया है कि डंफरो को चलने से धुला उड़ने के साथ सड़क का पत्थर लगने से दुकान का टीवी फुट गया.

कई लोगों को चोट लगने के साथ ही कई लोग इस खराब रास्ता में गिरकर घायल भी हो गये है. बहुत दिनों से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन ईसीएल प्रबंधन के साथ डम्फर चलाने वाले ठेकेदारो का ध्यान सड़क मरम्मत की ओर नहीं गया. जिससे तंग आकर सभी दुकानदारों ने कोयला लदी डंफरो को रोक कर सड़क मरम्मत की मांग कर रहे है. जबतक सड़क मरम्मत को लेकर कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक डंफरो को नहीं जाने दिया जायेगा.

इस अवसर दुकानदार मकसूद अंसारी, अमित पासवान, पंकज ठाकुर, छोटू टेलर, गुड्डू, टुनटुन आदि उपस्थित थे. एचएमएस नेता हैदर मंडल, देव पासवान आकर दुकानदारों से उनकी समस्या की जानकारी ली. लगभग 4घण्टा ट्रांसपोर्टिंग ठप्प रहने के बाद सड़क मरम्मत का आश्वासन मिलने के बाद कोयला लदी डंफरो को चालू किया गया.

Last updated: सितम्बर 30th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent