Site icon Monday Morning News Network

” लोगों को रोजगार देने वाला हैँ मेरा परिवार ” ना की गोली बारी करने वाला “= बेलाल खान (नेता – लोजपा )

धनबाद – जोरापोखर थाना क्षेत्र के पहला नंबर निवासी लड्डन खान उर्फ वकार के घर पर रविवार की देर रात हुई गोली चलने की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैँ वहीँ घटना की अनुसन्धान में पुलिस जुट गई हैँ और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस की टीम गंभीर हैँ इस मामले में जोड़ापोखर के थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने घटना के बारे में कहा हैँ कि लड्डन के घर पर गोली चलने की घटना हुई है। गोली किसने और क्यों व किस कारण से चलाया है इसका पर्दाफाश जल्द ही किया जाएगा।जबकि घटना में आरोपी बनाए गए लोजपा नेता बेलाल खान के पुत्र और भाइयों को निर्दोष बताते हुए बेलाल खान ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर कहा कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी उसके घर पर नए साल के आगमन पर समारोह आयोजित की गई थी और मेरे परिवार के सारे लोग उसी समारोह में शामिल थे।और समारोह देर रात तक चली थी जिसमें की सैकड़ों लोग उपस्थित थे और समारोह में शुरुआत से समाप्ति तक उसके आवास में लगे छह सीसीटीवी कैमरे में सब की गतिविधियां कैद है। साथ ही घटनास्थल के आसपास भी आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे है। पुलिस जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।बेलाल खान ने यह भी कहा कि लड्डन और उसके पड़ोसी शाहनवाज खान से उसका वर्षों से अदावत है। कई बार उनलोगों ने मुझपर एवं मेरे परिवार के लोगों को झूठा मुकदमा में फंसा चुके है। उन्होंने रात हुई गोली चलने की घटना का मास्टरमाइंड शाहनवाज को बताते हुए कहा कि शाहनवाज लड्डन को इस्तेमाल कर हमें फंसाने कि साजिश किया है। उन्होंने शाहनवाज पर हमें एवं हमारे लोगों को लड्डन की हत्या करवाकर झूठा केस में फंसाने की आशंका जताते हुए थाना प्रभारी और एसएसपी से स्कॉट डॉग से जांच कराने की मांग किया है। निष्पक्ष जांच होने पर घटना का दूध का दूध और ,पानी का पानी हो जाएगा।चुकि मेरा परिवार गरीब लोगों को रोजगार देने वाला और असहाय को मदद करने वाला हैँ ना की किसी के घर पर जाकर गोली चलाने वाला हैँ फिर गुंडागर्दी और गोली चलाने की बात एक सोची समझी साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने की मेरे विरोधियों की ओर से एक षड़यंत्र हैँ जो की कभी सफल नहीं होगी मेरी पुलिस व जिला प्रशासन से मांग हैँ कि पुलिस पुरे मामले की जाँच निष्पक्षता के साथ करे जिससे की मेरा पूरा परिवार भय पुर्वक अपना रोजी रोजगार को कर सके,

Last updated: जनवरी 2nd, 2024 by Arun Kumar