Site icon Monday Morning News Network

6 करोड़ की लागत से निर्मित जल प्रकल्प का मंत्री ने किया उद्घाटन

रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत रोटिबाटी जल प्रकल्प का उद्घाटन राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक तथा जनस्वास्थ्य कारीगरी मंत्री श्यामल कुमार सातरा ने संयुक्त रूप से शनिवार को रानीगंज प्रखंड अंतर्गत रोटी बाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में किया।

इस मौके पर आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी, पश्चिम बर्द्धमान के जिला सभधिपति सुभद्रा बाउरी, पूर्व समाधिपति विश्वनाथ बाउरी, एमआईएसी अभिजीत घटक, नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, रानीगंज पंचायत के सभापति विनोद नोनिया, उपसभापति देवराज मिश्रा, बाबू रॉय,कंचन तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रकल्प का उद्घाटन करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि 6 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इस जल प्रकल्प से रोटी बाटी अंचल के 22471 व्यक्ति लाभान्वित होंगे, प्रत्येक व्यक्ति को 70 लीटर करके शुद्ध जल प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया वामफ्रंट के कार्यकाल में कितने रुपए का ऋण था, यह सभी राज्य वासी जानते हैं, इन सब के बावजूद भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार विकास का कार्य कर रही है।

राज्य के जन स्वास्थ्य कारीगरी मंत्री श्यामल सातरा ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इस अंचल के मंत्री मलय घटक तथा विधायक तापस बनर्जी ना होते तो इस अंचल के लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल नहीं मिल पाता।

उन्होंने बताया कि मैंने देखा है वर्ष 1995 में किस तरह से घर की महिलायेंं, मां, दादी काफी दूर से पोखर से अपने सिर पर पानी लाकर घर के लोगों को पिलाती थी, पर आज वह समय बदल गया है, प्रत्येक जिला में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को पानी मिले, इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बांकुड़ा जिला में 24 सौ करोड़ रुपयो का जल प्रकल्प का कार्य किया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by Raniganj correspondent