Site icon Monday Morning News Network

पार्षद ने वरिष्ठ नागरिकों सहित गरीब लोगों के लिए एंबुलेंस प्रदान किया

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर नगर निगम के 23 नंबर वार्ड एमएमसी इलाके में पार्षद देवव्रत साईं ने नगर निगम चुनाव के दौरान लोगों के समाने जो काम करने का वादा किया था, उसमें एक एंबुलेंस देने की बात कही थी. नागरिकों की सेवा के लिए बुधवार को अपने स्वर्गीय पिता जंग बहादुर साईं स्मृति पर एमएमसी स्थित पार्टी कार्यालय के समीप एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसके अलावा पार्षद देवव्रत साईं का आज जन्मदिन भी है.

इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री मलय घटक, दुर्गापुर के मेयर दिलिप अगस्ती, नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, उप मेंयर अनिंदिता मुखर्जी, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, एमआईसी धर्मेंद्र यादव, पवित्र चटर्जी, अमिताभ बनर्जी, बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हालदार, एमआईसी हेल्थ राखी तिवारी, सुष्मिता भुई, एमआईसी अंकिता चौधरी सहित इलाके के वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

स्वर्गीय जंग बहादुर साईं की पत्नी बुलबुल साईं भी मौजूद थी. सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया. विभिन्न वक्ताओं ने अपने वक्तव्य को रखा. उसके बाद देवव्रत साईं की माँ बुलबुल साईं दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती के हाथों एंबुलेंस को सौंप दिया. मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर तथा एंबुलेंस को चलाकर शुभारम्भ किया. मंत्री मलय घटक ने कहा कि देवव्रत साईं अपने नगर निगम चुनाव के समय लोगों के समक्ष जो बातें रखी थी, उसमें वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए एंबुलेंस देने की बात कही थी, जो आज एंबुलेंस प्रदान किया.

यह काफी सराहनीय कार्य है. इसके अलावा इलाके में जो अंधकार बनी हुई थी, वहाँ हाईमास्ट लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है. मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे राज्य में जो विकास का काम की है, वह 34 साल में भी नहीं हुआ है. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री जो वादा किये थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें की थी. इसके साथ ही कहा था कि लोगों के बैंक के खाते में पंद्रह लाख रुपए आएगा. जो अभी तक नहीं आया. काले धन वापस की बातें कही थी, वह भी नहीं आया. बेरोजगारी की बात कही थी वह भी नहीं हुआ और बड़े बड़े वादे करते हैं.

आजतक मोदी सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों को ही लाभान्वित किया है. दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज से लेकर डीपीएल जाने वाली रास्ते फोर लेन बनाई जाएगी. बहुत जल्द इस का काम शुरू होगा तथा इस तरह के कार्य को सराहा और आने वाले दिनों में और भी तेज गति से काम किया जाएगा. सभी वार्डों में ही रास्ते के काम चल रहे हैं. इलाके के पार्षद देवव्रत साईं ने लोगों के समक्ष अपना वक्तव्य रखा और कहा कि आप हमें बताएं कि इस वर्ड में क्या करना है हम उसे करके दिखलाएगे.

Last updated: नवम्बर 21st, 2018 by Durgapur Correspondent