Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद(धनबाद) क्षेत्र से दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

लोयाबाद क्षेत्र से दो कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है । लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह खुद सड़क पर उतर सख्ती बरतते नजर आए । लॉकडाउन के बावजूद बेवजह घरों से निकलने वाले के ऊपर पुलिस ने डंडे चटकाए।

सोमवार को पुलिस पूरी सख्ती के मूड में नजर आई। सुबह में करीब 9 बजे लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य सड़क, गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग दस्ता ने बेवजह घूम रहे राहगीर एवं बाइक सवारों पर डंडे बरसाया । साथ ही उठक बैठक कराकर घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायतें करते रहे। इस दौरान पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान बेवजह घरों से निकले चार मोटरसाइकिल सवारों की मोटरसाइकिल जब्त कर लिया ।

थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने लोयाबाद पाँच नंबर में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। साथ ही साथ पुलिस ने अपने बचाव की तैयारी भी कर रखी थी । लोयाबाद थाने में रस्सी लगाकर घेरा बना दिया गया ताकि लोग थाने परिसर के अंदर न आ सके। पुलिस कर्मी भी मुँह में मास्क, हाथों में गल्बस, माथे पर सुरक्षा कैप लगाए हुए थे। लोयाबाद में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद से पुलिस भी पहले से अधिक एहतियात बरत रही है ।

बताया जाता है कि जो कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं वें अपने जाँच की अनुमति लेने लोयाबाद थाना पहुँचे थे । जाँच पाजिटिव आने के बाद से थाने के पुलिस कर्मियों में भी दहशत का माहौल है फिर भी पुलिस अपनी ड्यूटी  निभा रही है ।

Last updated: मई 25th, 2020 by Pappu Ahmad