Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम के दिन लॉकडाउन से नाराज हुये भाजपा नेता कहा तृणमूल छात्र परिषद जयंती के दिन क्यों नहीं किया लॉकडाउन

भाजयुमो नेता जीशान कुरैशी

कुल्टी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कहा कि ममता बनर्जी को कुर्सी से बहुत प्यार है लेकिन यहाँ की जनता से नहीं । लेकिन कुछ दिनों बाद बंगाल की जनता देखा देगी दीदी को, आज मुहर्रम का सातवी है , आज के दिन बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन है।

आज के दिन हमारे मुस्लिम समाज के लोग इमाम बाड़ा या कर्बला जाते हैं , फातिया करवाते हैं और भी बहुत सारे नियम करते है। इमाम हुसैन और इमाम हसन को याद करते है लेकिन बंगाल सरकार आज के दिन लॉकडाउन लगा कर साबित कर दी है कि ममता बनर्जी केवल कुर्सी से प्यार करती है ये हिन्दू विरोधी तो थी ही लेकिन अब मुस्लिम समाज का भी विरोध कर रही जो अपना समाज की नहीं हुई, वो हमारे समाज का किया होगी।

आज से एक सप्ताह पहले 21 अगस्त को हमारे हिन्दू समाज का एक त्यौहार था, हरतालिका तीज था जो माता – बहने अपने पति के लंबी आयु के लिए पूरे  दिन उपवास रहती है लेकिन वो दिन भी दीदी ने लॉकडाउन लगा दिया । जिससे बहुत परेशानी हुई  पूजा सामग्री लेने में , और आज 27 अगस्त को मुहर्रम का सातवी है और आज के दिन भी लॉकडाउन है ।  28 अगस्त को लॉकडाउन था, लेकिन उससे ममता सरकार ने वापस ले ली क्यों की 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद का जयंती है । इस दिन तृणमूल जगह-जगह कार्यक्रम कर भीड़ इकट्ठा कर कोरोना को बढ़ाने में सहायता करेगी । ये केवल अपना पार्टी को देखती है  कोई भी धर्म को नहीं ।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by News Desk Monday Morning