Site icon Monday Morning News Network

दोपहर 2 बजे से सुबह 8 बजे तक सालानपुर में लॉकडाउन, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

बिना मास्क पहने बाहर निकले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

सालानपुर । कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने हेतु सालानपुर ब्लॉक प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा विभिन्न व्यवसायिक कमिटी व् ब्लॉक के 11 पंचायत की अगुवाई में रविवार से पूरे ब्लॉक क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से सुबह 8 बजे तक सालानपुर में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सभी दुकान व् प्रतिष्ठान को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खोलने की छुट होगी, हालाँकि इस प्रतिबंध से अस्पताल और मेडिकल सेवा को छुट दी गई है ।

बिना आवश्यक कारणों के घुमने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है । किसी भी परिस्थिति में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है । ब्लॉक प्रशासन एवं पुलिस द्वारा क्षेत्र में निरंतर माईकिंग कर जागरूक किया जा रहा है, जहाँ बिना मास्क वाले दुकानदारों से सामान खरीदने से मना किया गया है। बिना मास्क वाले ग्राहकों को भी सामान नहीं बेचने का निर्देश जारी किया गया है।

रविवार को उक्त निर्देश पर सालानपुर थाना तथा कल्याणेश्वरी फांड़ी एवं रूपनारायणपुर फांड़ी की अगुवाई में 2 बजे के बाद अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहें 15 व्यक्तियों को डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट उल्लंघन के तहत देन्दुआ, नाकड़ाजोड़िया एवं कल्याणेश्वरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की इस अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही, क्षेत्र में हर कोई पुलिस से बचते तथा भागते दिखे।

ब्लॉक प्रशासन के अनुसार थोड़ी सी सत्तर्कता से क्षेत्र में कोरोना विस्फोट होने से रोका जा सकता है, जिसके लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है, जो 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।

मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास समेत भरी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहें ।

Last updated: जुलाई 19th, 2020 by Guljar Khan