Site icon Monday Morning News Network

नैहटी में फिर से लगा 7 दिनों के लिए लॉकडाउन, मास्क न पहनने वालों पर होगी कार्यवाही

करोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर 24 परगना के नैहाटी नगर पालिका ने अपने सभी 31वार्डों में फिर से लॉकडाउन करने का विचार किया है । इस बार यह लॉकडाउन काफी सख्त होगी क्योंकि इस लॉकडाउन में ऑटो रिक्शा , टोटो के परिचालन पर भी पाबंदी रहेगी नैहाटी नगर निगम अपने सभी वार्डों को सैनिटाइज भी करेगी।

आपको बताते चलें कि कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना करोना संक्रमण के मामले में राज्य में दूसरे स्थान पर है जहाँ तेजी से संक्रमण अपना पैर पसार रहा है । हालिशहर, नैहाटी, भाटपारा, गरुलिया , टीटागढ़ घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहाँ अधिकतर जूट मिल में काम करने वाले कामगारों की संख्या है संक्रमण अति विकराल रूप ना ले ले इसके लिए ही नैहटि नगर पालिका अपने अधिकार क्षेत्र में लॉकडाउन करने का फैसला लिया है जीवन जीने के लिए जरूरी सामानों की दुकान, बस तथा फेरी घाट के छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे।

मास्क न पहनने वालों पर कड़ी नजर रहेगी तथा इलाके में बैरीकेट लगी रहेगी और पुलिस की गश्त जारी रहेगी।

Last updated: जुलाई 20th, 2020 by Sudhir Singh