झारखंड , धनबाद जिला के लोयाबाद क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कराना लोयाबाद पुलिस के बस में होते नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन के 25 दिन बीतने के बाद भी यहाँ हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहा। लोग बेझिजक घरों से निकल रहे हैं।
प्रत्येक शनिचरी हटिया में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ रही है। लोयाबाद थानेदार एक बार थोड़ी देर डंडा घुमाकर निकल जाते है। रोजाना सुबह 8 बजे के करीब थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह डंडा लेकर लॉक डाउन का पालन कराने निकलते हैं। दो तीन जगह पर लाठियाँ भांजते हैं फिर 24 घंटों तक के लिए फ्री हो जाते हैं। थानेदार के जाते ही आपको लोयाबाद में बेवजह घूमते लोग आपको हर कदम लोग मिल जाएँगे।
Last updated: अप्रैल 18th, 2020 by